कानपुर
कई बार जरूरत पर पैसे का लेनदेन लोग आपस में करते हैं परंतु जब वापस करने का समय आता है तो अक्सर लोगों की नियत खराब हो जाती है इसके बाद वह अपने इस कार्य में अपने साथ अन्य लोगों को भी शामिल कर लेते हैं।
ऐसे ही एक घटना उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां एक पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने रामनारायण नाम के एक व्यक्ति को 1 लाख 65 हजार रुपए उधार दिए इसके बाद अब उस रकम को हड़पने का प्रयास सनी शर्मा कर रहा है जो की रामनारायण का पुत्र है।
इस मामले को पीड़िता पुलिस के पास भी ले गई क्योंकि इस मामले के चलते पीड़िता के साथ अभद्रता मारपीट और जान से मारने की धमकी एवं बेटी के साथ बलात्कार की धमकी दी गई थी। पीड़िता का आरोप है की विवेचन भी आरोपियों का साथ दे रहा था जिसके बाद विवेचक ने पीड़िता को कहा कि मेरे साथ घूमने चलो मेरी गाड़ी में कुछ खा पी के आते हैं, जिसके पश्चात पीड़िता ने आला अधिकारियों के संज्ञान में मामले को डाला और विवेचन को बदलवाया। वहीं पीड़िता ने विवेचक को आरोपी के साथ एक रेस्टोरेंट में देखा जिस आधार पर पीड़िता का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सही विवेचना नहीं होगी।
महिला का कहना है उच्च अधिकारियों ने काफी सहायता करी परंतु थाना स्तर पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही जिस कारण अभी तक वह परेशान घूम रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली से भी वह प्रभावित हैं पीड़िता ने कहा योगी आदित्यनाथ सूबे में काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनसे बस यही अनुरोध है कि आरोपी को जेल हो और विवेचक को बर्खास्त किया जाए जिससे अन्य किसी पीड़िता के साथ ऐसा अपराध ना किया जाए।