पुलिस पर भूमाफिया होने का आरोप! बुलडोजर बाबा के राज में भूमाफिया सक्रिय?

कानपुर 


उत्तरप्रदेश में माफियाओं का बोलबाला रहा है बस दौर बदलता रहा है। एक तरफ बाबा का बुलडोजर भू माफियाओं के लिए कहर बताया जा रहा है पर वही कुछ घटनाएं ऐसी आती है सामने जिससे कई सवाल सामने खड़े हो जाते हैं। 



घटता उत्तरप्रदेश कानपुर यशोदा नगर थाना क्षेत्र नौबस्ता की है जहां एक पीड़ित शख्स विनोद यादव ने बताया कि उनकी जमीन पर पुलिस द्वारा कब्जा करवाया जा रहा है। उनकी ही जमीन के उनसे 1 करोड़ 20 लाख मांगे जा रहे है जबकि केडीए से इस जमीन को दाखिलखरीज करवाया जा चुका है। 


पीड़ित का आरोप है कि सोम नारायण त्रिपाठी, शिवांक त्रिपाठी, सुधीर सिंह , चौकी प्रभारी यशोदा नगर पीड़ित की जमीन को कब्जा करवा रहे हैं। पीड़ित ने अपनी जमीन का एक हिस्सा बेचा बुत पैसा पूरा नहीं मिला जिसके साथ अन्य पीड़ित की जमीन पर भी कब्जा और अवैध निर्माण पुलिस के संरक्षण से हो रहा है। 



पीड़ित का कहना है कि उसने न्यायालय से स्टे भी लिया पर थाना पुलिस ने साथ नहीं दिया। यह तक अवैध हथियार रख कर अवैध निर्माण चल रहा है। पीड़ित के बेटे को भी इसकी चपेट में आना होगा यह धमकी पुलिस दे रही है। फर्जी मुकदमे दिए जा रहे हैं। 2 मुकदमे दर्ज करवाएं गए हैं एक रंगदारी और दूसरा दीवार गिरने का आरोप है। 


पीड़ित ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि चौकी प्रभारी ने 1 लाख रुपए रिश्वत भी मांगी थी कि थोड़ी दिन आराम से चल लो। बेटे को मारने की धमकी और एनकाउंटर करवाने की धमकी मिल रही है। 


अब देखने वाली बात यह होगा कि भूमाफिया जमीन के मालिक को हक़ देगा क्या योगी सरकार के दावों पर सवाल उठेगा ये आगे पता चलेगा। 



Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...