पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली



आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के साथ मीटिंग करने ऑल इंडिया NPS एम्प्लाइज फेडरेशन(नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Manjeet Singh Patel के नेतृत्व में #AINPSEF का डेलिगेशन लोकनायक भवन पहुंचा। 


डेलिगेशन ने सेक्रेट्री साहब को #NPS #UPS पर विस्तार से फीडबैक दिया और कर्मचारी हित में आवश्यक सुझाव दिए। सेक्रेट्री ने सभी को आश्वस्त किया कि कर्मचारी हित में वह हमारे सुझावों को उपयुक्त प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएंगे। सेक्रेटरी साहब को मीटिंग में आमंत्रण और उनके द्वारा कर्मचारी हित में उठाए गए आवश्यक कदमों जैसे पेंशन अदालत और जीवन प्रमाण आदि के लिए #AINPSEF हृदय से आभार व्यक्त करता है। 



डेलिगेशन में उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल गौतम, प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच दिल्ली के अध्यक्ष डॉ प्रदीप डागर,ऑल इंडिया NPS एम्प्लाइज फेडरेशन दिल्ली के अध्यक्ष विनोद यादव,जबलपुर ऑर्डनेंस प्रभारी श्री राकेश कुमार राय, महाराष्ट्र ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के महासचिव शशि रंजन पटेल और प्रदीप गहलावत आदि मौजूद रहे। मुद्दे के समाधान पर जल्द ही सरकार के साथ कुछ अन्य बैठकें भी हो सकती हैं। 

#manjeetsinghpatel

#vinodyadav

Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...