बसपा शासन में ग्रेटर नोएडा में कायदों को ताक पर रख की गई भर्ती में बड़ी कार्रवाई

बसपा शासन में ग्रेटर नोएडा में नियम-कायदे को ताक पर रखकर की गई भर्ती में बड़ी कार्रवाई की तैयारी 


औद्योगिक विकास विभाग ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ से अनियमित भर्ती के दायरे में आए 58 कर्मचारियों की माँगी जानकारी 


सूचना मिलने के बाद कर्मचारियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई


 ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में वर्ष 2002-03 में मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर से लेकर चपरासी के 67 पदों पर हुई थी भर्ती  


बसपा सरकार जाने के बाद 15 वर्ष से अब तक इस मामले की तीन बार हो चुकी है  जांच 


हर बार भर्ती में अनियमिता की पुष्टि हुई और 58 लोगों की नियुक्ति नियम विरुद्ध करार दी गई , लेकिन कभी नहीं हुई कार्यवाही


सीएम के निर्देश के बाद औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव प्रभांशु श्रीवास्तव ने सीईओ ग्रेटर नोएडा को पत्र लिखकर जांच में अवैध नियुक्ति के चिह्नित कर्मियों के पदनाम, उनसे संबंधित आरोप पत्र और साक्ष्य सहित सभी जानकारी शासन को उपलब्ध कराने को कहा


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...