दिल्ली मेट्रो में आत्महत्या कि वारदात

बीते 1साल 5महीने में राजधानी दिल्ली की मेट्रो रेल में तकरीबन 25 लोगो ने कि आत्महत्या की कोशिश।
दिल्ली मेट्रो में डेढ़ साल से भी कम समय में अब तक 25 लोग अपनी जान देने कि कोशिश कर चुके हैं। मेट्रो आधिकारी का कहना है मेट्रो स्टेशन में आत्महत्या करने वाले लोगो में कमी आईं है, और इसे बंद या कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने कई कदम भी उठाए हैं। दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो स्टेशन पर स्क्रीन गते और बैरिगेटिंग भी लगवाई गई है जिससे लोग अटेम्प्ट टो सुसाइड ना कर पाए। 
देखने को ये पाया गया है आत्महत्या के ज़ादा तर केसेस में लोग मेंटली प्रेशर में रहते हैं जिसके चलते वेह ये कदम उठाते है।
दिल्ली मेट्रो ने इन घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं और कई नई चीजों के ऊपर काम कर रही है।


Featured Post

जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस?

 जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी का जादू वोटरों पर सर चढ़के बोला,ओवैसी धराशाई नई दिल्ली।  मुंबई म...