दिल्ली मेट्रो में आत्महत्या कि वारदात

बीते 1साल 5महीने में राजधानी दिल्ली की मेट्रो रेल में तकरीबन 25 लोगो ने कि आत्महत्या की कोशिश।
दिल्ली मेट्रो में डेढ़ साल से भी कम समय में अब तक 25 लोग अपनी जान देने कि कोशिश कर चुके हैं। मेट्रो आधिकारी का कहना है मेट्रो स्टेशन में आत्महत्या करने वाले लोगो में कमी आईं है, और इसे बंद या कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने कई कदम भी उठाए हैं। दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो स्टेशन पर स्क्रीन गते और बैरिगेटिंग भी लगवाई गई है जिससे लोग अटेम्प्ट टो सुसाइड ना कर पाए। 
देखने को ये पाया गया है आत्महत्या के ज़ादा तर केसेस में लोग मेंटली प्रेशर में रहते हैं जिसके चलते वेह ये कदम उठाते है।
दिल्ली मेट्रो ने इन घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं और कई नई चीजों के ऊपर काम कर रही है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...