1545 क्वार्टर अवैध शराब व 20 किलो खसखस पाउडर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया।

त्योहार के चलते अवैध शराब की तस्करी की सक्रिय देखने को मिल रही है। साथ ही पुलिस भी पीछे नहीं है दिल्ली आउटर नॉर्थ पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी व अन्य गतिविधियों को मध्य नजर रखते हुए अपने काम की सक्रियता भी बढ़ा दी है जिसके चलते आउटर नॉर्थ पुलिस ने कई शराब तस्कर वार्ड तस्कर को गिरफ्तार किया है।


• थाना स्वरूपनगर के अंतर्गत पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को 300 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार लिया जिसकी पहचान रॉकी उम्र 35 निवासी स्वरूप नगर दिल्ली के रूप में हुई है।


• थाना भलस्वा डेरी के अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान थाना बसवा क्षेत्र से पुलिस ने एक शराब के तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया जिसके पास से 145 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई तस्कर की पहचान कन्हैया उम्र 72 निवासी जनता बिहार मुकुंदपुर दिल्ली के रूप मै हुई है।


• थाना नरेला के अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान पेट्रोलिंग पुलिस स्टाफ ने एक शराब तस्कर को अपनी हिरासत में लिया जिसके पास से 100 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए गए तस्कर की पहचान विनोद निवासी लामपुर नरेला दिल्ली के रूप में हुई है।


• थाना एसपी बादली के अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस स्टाफ ने एक महिला शराब तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया जिसके पास से 1000 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए गए महिला तस्कर की पहचान छवि (नाम बदल) उम्र 50 निवासी शिवपुरी समय पुर दिल्ली के रूप में हुई है।


• थाना स्वरूप नगर के अंतर्गत पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 20 किलो खसखस का पाउडर बरामद किया गया। युवकों की पहचान रामनिवास उम्र 30 निवासी गांव केलाई जिला बदायूं उत्तर प्रदेश और सर्वेश उम्र 28 निवासी गांव गेत्रा जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। खसखस पाउडर दो प्लास्टिक के बैग में बरामद किया गया जिसकी मात्रा 20 किलो थी।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...