पूर्णिया के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए बड़ी पहल!

नई दिल्ली  

05 जनवरी, 2026

पूर्णिया के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए बड़ी पहल: सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से की मुलाकात

• पूर्णिया में "पूर्णिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर" की स्थापना का रखा प्रस्ताव।

• ड्रोन आधारित कृषि, AI और आधुनिक कौशल प्रशिक्षण से जुड़ेंगे स्थानीय युवा।

• PMKVY 4.0 और स्किल रेजोल्यूशन 2026 के क्रियान्वयन पर हुई सार्थक चर्चा।



नई दिल्ली 

पूर्णिया के युवाओं को रोजगार और आधुनिक कौशल से जोड़ने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। सांसद पप्पू यादव ने आज नई दिल्ली में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) के माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने माननीय मंत्री जी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और पूर्णिया के विकास हेतु विजन दस्तावेज साझा किया।

पूर्णिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर का आग्रह

मुलाकात के दौरान, सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में एक "पूर्णिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर" स्थापित करने का पुरजोर आग्रह किया। उन्होंने मंत्री जयंत चौधरी को अवगत कराया कि पूर्णिया के युवाओं में असीम प्रतिभा है, लेकिन विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केंद्रों के अभाव में उन्हें पलायन करना पड़ता है। इस सेंटर के बनने से स्थानीय युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का हुनर और रोजगार के अवसर घर के पास ही मिल सकेंगे।

आधुनिक तकनीक और कृषि पर जोर

बैठक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0) और स्किल रेजोल्यूशन 2026 के अंतर्गत भविष्य की जरूरतों पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया:

• ड्रोन आधारित कृषि: पूर्णिया जैसे कृषि प्रधान क्षेत्र के युवाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित करना।

• AI-सक्षम कौशल प्रशिक्षण: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से युवाओं को भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करना।

• युवा सशक्तिकरण: क्षेत्र में आवश्यक आधारभूत संरचना का विकास कर कौशल केंद्र खोलना।

उज्ज्वल भविष्य का संकल्प

मुलाकात के उपरांत पप्पू यादव ने कहा, "मैं पूर्णिया के अपने युवा साथियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कृतसंकल्पित हूँ। मेरा विश्वास है कि कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरू होने वाली ये पहलें पूर्णिया को 'स्किल हब' बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।"

जयंत चौधरी ने इन प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

Featured Post

सीमांचल क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन परियोजना की घोषणा के बाद भी विराम!

 बिहार के कोसी सीमांचल क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन परियोजना की घोषणा किए जाने तथा इसके लिए केंद्रीय बजट में धनरा...