अल्पसंख्यक समुदाय को ज़्यादा से ज़्यादा राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए : अदनान अशरफ


अपने बच्चों को सभी उर्दू पढ़ाए : विशाल चौधरी 

नई दिल्ली 



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के मीडिया इंचार्ज तथा तेलंगाना प्रभारी सैय्यद अदनान अशरफ ने हसनपुर विधानसभा के कस्बा ढकका में एक ऑल इंडिया मुशायरे का उदघाटन किया इस मौके पर अदनान अशरफ ने कहा कि जो लोग मुशायरों कवि सम्मेलनों का आयोजन करते हैं वो लोग सेकुलर मिजाज के होते है और समाज के हिंदू मुस्लिम एकता के पैरोकार होते है और जिस तरह से देश की आजादी के वक्त आजादी के मतवाले को दिल में शेर शायरी नगमे जोश और उत्साह भरने का काम करते थे और वो इन्ही नगमों शेरों के सहारे बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ जाते थे वो इन शेरों नगमों की एहमियत जाहिर करता है साथ ही साथ विशाल चौधरी ने मुशायरा सुनने वाले से कहा कि आज जिस तरह से उर्दू ज़बान खत्म होती जा रही है वो बेहद तकलीफ देने वाला है आज हमारी कौम के लोग जिनकी यह ज़बान है वो इसको न पढ़ते और न अपने बच्चों को पढ़ाते और हद तो यह है कि 2 रूपये का उर्दू का अखबार ही नहीं खरीदते। 


अदनान अशरफ ने कहा कि आज ज्यादा से ज्यादा मुसलमानों को सियासत में हिस्सा लेना चाहिए और अपने बच्चों को सियासत में भेजना चाहिए जिससे वो मजबूत होकर अपने लोगों और कौम का सहारा बन सके और देश से नफरत का माहौल खत्म करने में अपना योगदान दे।कांग्रेस नेता अदनान अशरफ ने अपील की कि आप ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को तालीम दे वरना जो अब्दुल के पंचर लगाने की बात करते हैं वो सच होती चली जाएगी और आप हर ऐतबार से अपनी जिंदगी में पिछड़ जाएंगे आज जो दल अब्दुल के पंचर लगाने की बात करते हीं उनकी देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद,शहीद वीर अब्दुल हमीद, मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम और देश की सरहद पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लड़ाई लड़ने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के बलिदान और कारनामों को नहीं भूलना चाहिए।सभी लोगों,शायरों,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन आयोजन के लिए मशहूर पत्रकार और मुशायरा कनवीनर विशाल चौधरी एडवोकेट का धन्यवाद प्रकट किया

Featured Post

अल्पसंख्यक समुदाय को ज़्यादा से ज़्यादा राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए : अदनान अशरफ

अपने बच्चों को सभी उर्दू पढ़ाए : विशाल चौधरी  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के मीडिया इंचार्ज तथा तेलंगाना प्रभारी ...