भागते लुटेरों को पुलिस ने लिया हिरासत में

• साउथ दिल्ली पुलिस ने भाग रहे लुटेरों का पीछा कर एक लुटेरे को अपनी गिरफ्त में लिया।


• लुटेरे के पास से लूट के ₹600, एक मोबाइल व एक बटन वाला चाकू बरामद किया गया।


एक पीसीआर कॉल से वापस जा रहे थाने तो पुलिसकर्मियों ने साउथ दिल्ली अंसल प्लाजा मॉल के पास दो युवकों को भागते देखा चीन के पीछे एक व्यक्ति भाग रहा था और चोर चोर पकड़ो पकड़ो कह रहा था, जिसे देख पुलिस वालों ने भी उन दोनों लोगों का पीछा करना शुरू करो और एक को पकड़ने में सफल रहे। 


पकड़े गए युवक की पहचान संदीप उम्र 20 निवासी हौज खास दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ पर पता लगा कि संदीप एक शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर अपने साथी के साथ भाग रहा था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों लुटेरों का पीछा कर एक को अपनी गिरफ्त में लिया जिसके पास से लूट के ₹600 एक मोबाइल और एक बटन वाला चाकू बरामद किया गया। 


पूछताछ पर संदीप ने बताया कि वह लूट और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता रहता है और पहले भी 8,10 वारदातों में शामिल रहा है। संदीप ने बताया कि वह लूडो स्नैचिंग की वारदात को तब से अंजाम दे रहा है जब वह बालिग भी नहीं था। पुलिस पूछताछ कर उसके साथी का पता कर रही है और किन किन गतिविधियों में शामिल रहा है और इसके कौन-कौन साथिया इसका भी पता करने का प्रयास कर रही है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...