चोरी के मोबाइल बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ घूमना था गोवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

• दिल्ली नरेला स्पेशल स्टाफ ने शख्स को गिरफ्तार किया जिसके पास से चार चोरी के मोबाइल बरामद किए गए।


• चोरी के मोबाइल बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना चाहता था गोवा।


• पुलिस ने सर्विलांस पर मोबाइल्स को रखकर चोर को किया गिरफ्तार साथ ही चार मोबाइल के साथ चोरी की बाइक भी बरामद।


चोरी के मोबाइल बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ घूमना चाहता था गोवा। पुलिस ने सर्विलांस पर मोबाइल रखकर चोर को किया गिरफ्तार, साथ ही एक चोरी की मोटरसाइकिल ड्यूक बरामद की गई। आउटर नॉर्थ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक शख्स को अपने हिरासत में लिया, जिसके पास से चोरी के 4 मोबाइल फोन व 1 ड्यूक मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई।


चारों मोबाइल की कीमत एक लाख से ऊपर की है चोर की पहचान फारुख खान उम्र 23 निवासी गांव कुरेनी नरेला दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने टेक्निकल टीम के साथ मिलकर मोबाइल्स को सर्विलांस पर रखा था जिसके बाद एक मोबाइल की लोकेशन पुलिस को प्राप्त हुई पर ज्यादातर लोकेशन बदलती रहती थी और मोबाइल स्विच ऑफ रहता था जिसके बाद भी पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर चोर को अपनी गिरफ्त में लिया साथ ही उसके पास से एक प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद करी।


पूछताछ पर फारुख खान ने बताया कि वह पहले भी चार वारदातों में शामिल हो रहा है और यह चार मोबाइल फोंस को बेचकर वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा घूमने जाना चाहता था‌।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...