कई लूट की वारदातो को अंजाम देने वाले लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में

कई आरोपों में शामिल, बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
तकरीबन एक दर्जन लूट की वारदातों में यह लुटेरे शामिल रहे हैं।
दिल्ली रोहिणी डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और ट्रैप लगाया जिसके बाद गौतम उम्र 25 और उसका साथी अमन उम्र 22 को हिरासत में लिया।



सूचना के अनुसार क्षेत्र में यह दोनों युवक सक्रिय तौर पर लूट और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
बाइक पर सवार दोनों लुटेरों को आता देख पुलिस ने हिरासत में लिया जिसके बाद लुटेरों के पास से चोरी की बाइक एक देसी तमंचा साथ ही दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
गौतम नाम का बदमाश जिसके ऊपर 15 मुकदमे लूट और स्नेचिंग के दर्ज है और अमन उसका साथी वह 4 मुकदमों में शामिल पाया गया है पूछताछ के दौरान एक बाइक और एक आईफोन इनके घर से बरामद किया गया जो कि इन्होंने बेगमपुर थाने से चुराया था पुलिस को कुल 11 मुकदमों में सफलता हासिल हुई और यह शामिल पाए गए।


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...