• दिल्ली रोहिणी डिस्टिक पुलिस ने छोटू राम पार्क सेक्टर 6 से चेकिंग के दौरान एक बदमाश को अपनी गिरफ्त में लिया।
• चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे दो युवकों को रुकने का संकेत दिया जिसके बाद युवक भागने लगे और पुलिस की हिरासत में आया।
• लुटेरों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। स्नैचर व लुटेरे को अपनी गिरफ्त में लिया।
रोहिणी पुलिस ने छोटू राम पार्क सेक्टर 6 से चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का संकेत दिया, जिसके बाद युवकों ने वहां से भागने का प्रयास किया। यह देख पुलिस में बाइक से उनका पीछा किया जिसके बाद आगे बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें अपने कब्जे में लिया जिसके चलते दो युवकों में से एक फरार होने में कामयाब रहा।
गिरफ्त में आए युवक की पहचान सोहेल उम्र 27 निवासी गली नंबर 2 मंगोलपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। युवक के पास से एक लोडेड देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही पूछताछ के बाद जिस मोटरसाइकिल पर दोनों युवक आ रहे थे वह भी चोरी की थी। सोहेल ने बताया कि वह मोबाइल स्नैचिंग अन्य लूट को अंजाम देते हैं।
पूछताछ के दौरान सोहेल ने अपने साथी के बारे में भी बताया जो भागने में फरार हो गया था उसकी पहचान पप्पू निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के रूप में हुई है सोहेल ने बताया कि पप्पू और सोहेल मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे साथ ही एक-दो दिन के अंदर सोहेल ने दो मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था।
साथ ही एक तीसरे व्यक्ति की जानकारी सुहेल ने दी जो इनसे चोरी के मोबाइल लिया करता था पुलिस सोहेल के साथी और चोरी के मोबाइल लेने वाले शख्स की तलाश में है।