पुलिस की मुस्तैदी से स्नैचर हुआ गिरफ्तार...

• आउटर नॉर्थ दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
• पुलिस ने एक नेचर को किया गिरफ्तार।


• पुलिस ने सतर्कता के साथ तुरंत कार्यवाही करते हुए उसने चरखोले अपनी गिरफ्त साथ ही स्नैच किया मोबाइल भी बरामद किया।


बवाना थाने में एक युवक जिसका नाम संतोष यादव उम्र 19 निवासी गांव गोभा दिल्ली, शिकायत मेकर बवाना पुलिस स्टेशन आया कि दो युवकों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।


जिसमें लूट में युवकों ने एक मोबाइल फोन पर एक सोने की चेन लूटी जिसकी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची साथी पेट्रोलिंग पुलिस को भी सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया।


युवक की पहचान पवन निवासी सेक्टर 3 डीएसआईआईडीसी बवाना के रूप में हुई है। पवन के पास से स्नैचिंग का मोबाइल भी बरामद किया गया साथ ही पूछताछ पर पवन का साथी जो स्नैचिंग में उसको साथ मौजूद था पवन ने उसकी भी जानकारी पुलिस को दी।


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...