सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होते ही छावनी में बदली अयोध्या

लखनऊ
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होते ही छावनी में बदली अयोध्या


कारसेवकों की भीड़ को रोकने के लिए बनाई गई सभी सुरक्षा चौकियां बहाल


रामकोट क्षेत्र में बिना पास वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित


सभी बैरियरों की मरम्मत कराकर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई


रामजन्मभूमि के अधिग्रहित परिसर को अलग-अलग जोन में बंटा गया


मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला आइसोलेशन जोन में


आइसोलेशन जोन की सुरक्षा में केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात हैं


70 एकड़ के अधिग्रहीत परिसर के रेड जोन में थ्री टीयर बैरिकेडिंग का सुरक्षा घेरा


अधिग्रहीत परिसर के बाहर सम्पूर्ण पंचकोसी परिक्रमा मार्ग येलो जोन घोषित


येलो जोन में सिविल पुलिस की तैनाती हैं


शासन से 10 एएसपी, 25 डिप्टी एसपी, 25 इंस्पेक्टर , 125 दरोगा की डिमांड


700 सिपाही, 45 महिला दरोगा, 100 महिला सिपाही की भी शासन से मांग


6 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ, एक कंपनी बाढ़ राहत पीएसी भी मांगी गई


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...