दिल्लीः ठक ठक गैंग के दो स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्त

https://photos.app.goo.gl/8nQmbbwZ9oAza8Wk6


• साउथ दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने थक थक गैंग के दो युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया।


• स्नैचरों के पास से 45 हजार की नगदी, 9 चोरी के मोबाइल और एक स्कूटर बरामद हुआ।



दिल्ली के साउथ दिल्ली जिले में ठक ठक गैंग के बदमाश सक्रिय होकर स्नैचिंग व लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। 


पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पीपल चौक खानपुर के पास दो ठक ठक गैंग के लुटेरे लूट की वादात को नजम देने आ रहे हैं।  जिसके बाद पुलिस ने अपना ट्रैप लगाया, और स्कूटर पर दो युवकों को आता देख पुलिस ने रुकने का संकेत दिया जिसके बाद युवकों ने भागने का प्रयास किया जिसमें वह असफल रहे।


पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने अपना जुर्म कुबूल किया और कई वारदातों का खुलासा किया जो उनके द्वारा की गई थी जिसमें से हाल ही की एक वारदात को उन्होंने अंजाम दिया एक महिला का पर्स स्नैच किया जिसमें ₹45000 थे।


दोनों बदमाशों ने खुलासा कर 10 वारदातों में शामिल होने की जिम्मेदारी ली। पुलिस अपनी पूछताछ और छानबीन कर रही है। 


बदमाशों की पहचान विशाल उम्र 20 निवासी सी पी ओ, मदंगीरी दिल्ली और के प्रवीण उम्र 22 निवासी मदंगिरी दिल्ली केंरूप में हुई है।


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...