उन्नाव की घटना के बाद उत्तर प्रदेश जंगलराज बन गया

UP कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  मा. अजय कुमार लल्लू जी की प्रेस वार्ता शुरू


उन्नाव की घटना के बाद उत्तर प्रदेश जंगलराज बन गया है



सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी उत्तर प्रदेश के नेता अपनी पीठ थपथपा रहें हैं


जो अपराधी जेल में थे वह छूट कर आये और बेटी को जलाने की कोशिश की


उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षितनही है


कांग्रेस पार्टी मजबूती से महिलाओं के साथ खड़ी है
सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी


मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपा रहे
क्या यही उनकी उपलब्धियों का पिटारा है


मैनपुरी की घटना ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की कलाई खोली है
मा. प्रियंका गांधी जी की tweet और पत्र ले बाद ये सरकार जागी


उन्नाव  हमारा प्रतिनिधि मंडल जाएगा और हम पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने को सड़क से सदन तक लड़ेंगें


14 दिसम्बर की रैली पर 



देश मे आर्थिक आपातकाल और बेरोजगारी की वजह से पिछले 6 वर्ष से देश संकट में है


देश की GDP दहाई से घटकर 4.5 पर आ गयी
बेरोजगारी चरम पर
ये सरकार किसानों के प्रति बिल्कुल गम्भीर नही है
धान का दाम सरकार ने कहा था दोगुना देंगें
आज तक सिर्फ 200 रुपये बढ़कर 1625 में खरीद रही है


छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने 2500 रुपये में वादा किया था और खरीद रहे हैं


पराली
सरकार ने कहा था कि पराली खरीदेंगे लेकिन सिर्फ मुकदमा लिखकर किसानों को प्रताड़ित कर रही है


कृषि की दवाई पर टैक्स लगाने का काम किया है


ये सरकार किसान विरोधी है
और सिर्फ और सिर्फ देश की जनता पर अत्याचार कर रही है


इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 14 दिसम्बर को रैली कर रही है जिसमें उत्तर प्रदेश से भारी से भारी संख्या में भागीदारी होगी


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...