उन्नाव में फिर हुई मानवता शर्मशार । युवती को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाया

ब्रेकिंग न्यूज़ ।
उन्नाव ।।


उन्नाव में फिर हुई मानवता शर्मशार ।
युवती को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाया गया ।
गांव के बाहर खेतों में जलाया गया युवती को ।
युवती को जिंदा जलाने की सूचना पर क्षेत्र में मचा हड़कंप ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा ।
युवती को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर । 
बेखौफ अपराधी युवती को जलाने के बाद मौके से हुए फरार ।
युवती के साथ कुछ समय पहले हुआ था दुष्कर्म ।
आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका ।
बिहार थानाक्षेत्र के हिन्दुनगर गांव का मामला ।।


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...