राजधानी लखनऊ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने लगाया अपने ही अधिकारियों पर शोषण का आरोप


लखनऊ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो हुआ वायरल।


अपने ही अधिकारियों द्वारा शोषण करने का लगाया आरोप।


अपने ऊपर शोषण के आरोप को रो-रो कर महिला कॉन्स्टेबल कर रही है बयान।


कहा जिस तरीके से बलात्कार हो रहे हैं तो उन महिलाओं को कैसे भरोसा दिलाऊंगी, और कैसे उनको न्याय मिलेगा, जब मेरे ही अधिकारी मेरा शोषण कर रहे हैं।


कप्तान साहब के पीआरओ पर लगाया कप्तान साहब से ना मिलने देने का आरोप।


तो वहीं आर आई से मिलने के बाद आर आई का पक्ष ले रहे हैं कप्तान साहब के पीआरओ, 


महिला कॉन्स्टेबल ने पीआरओ पर लगाया आरोप की पीआरओ नहीं मिलने दे रहा कप्तान साहब से।


खबर सूत्रों से


 


Featured Post

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण।

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण—रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत नई दिल्ली National Fertilizers ...