राजधानी लखनऊ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने लगाया अपने ही अधिकारियों पर शोषण का आरोप


लखनऊ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो हुआ वायरल।


अपने ही अधिकारियों द्वारा शोषण करने का लगाया आरोप।


अपने ऊपर शोषण के आरोप को रो-रो कर महिला कॉन्स्टेबल कर रही है बयान।


कहा जिस तरीके से बलात्कार हो रहे हैं तो उन महिलाओं को कैसे भरोसा दिलाऊंगी, और कैसे उनको न्याय मिलेगा, जब मेरे ही अधिकारी मेरा शोषण कर रहे हैं।


कप्तान साहब के पीआरओ पर लगाया कप्तान साहब से ना मिलने देने का आरोप।


तो वहीं आर आई से मिलने के बाद आर आई का पक्ष ले रहे हैं कप्तान साहब के पीआरओ, 


महिला कॉन्स्टेबल ने पीआरओ पर लगाया आरोप की पीआरओ नहीं मिलने दे रहा कप्तान साहब से।


खबर सूत्रों से


 


Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...