राजधानी लखनऊ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने लगाया अपने ही अधिकारियों पर शोषण का आरोप


लखनऊ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो हुआ वायरल।


अपने ही अधिकारियों द्वारा शोषण करने का लगाया आरोप।


अपने ऊपर शोषण के आरोप को रो-रो कर महिला कॉन्स्टेबल कर रही है बयान।


कहा जिस तरीके से बलात्कार हो रहे हैं तो उन महिलाओं को कैसे भरोसा दिलाऊंगी, और कैसे उनको न्याय मिलेगा, जब मेरे ही अधिकारी मेरा शोषण कर रहे हैं।


कप्तान साहब के पीआरओ पर लगाया कप्तान साहब से ना मिलने देने का आरोप।


तो वहीं आर आई से मिलने के बाद आर आई का पक्ष ले रहे हैं कप्तान साहब के पीआरओ, 


महिला कॉन्स्टेबल ने पीआरओ पर लगाया आरोप की पीआरओ नहीं मिलने दे रहा कप्तान साहब से।


खबर सूत्रों से


 


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...