अवैध देसी शराब का जखीरा पुलिस की हिरासत में

*ब्रेकिंग न्यूज़ थाना बिधनू कानपुर नगर*
_______________________
*आज की ताज़ा खबर आज* *दिनांक 26/2/2020को थाना बिधनू कानपुर नगर को मिली बड़ी सफलता थाना क्षेत्र में  बन रही अवैध जहरीली देसी शराब *पकड़ी गई,,*




*आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर द्वारा चलाए* *जा रहे अपराधियों की धर पकड़ व अपराध की रोकथाम के क्रम में* *के क्रम में क्षेत्राधिकारी घाटमपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह सोलंकी थाना बिधनू कानपुर नगर और उपनिरीक्षक दिवाकर पांडे कोरिया चौकी इंचार्ज थाना बिधनू और उनकी टीम द्वारा ग्राम देहली उजागर थाना बिधनू में भारी मात्रा में जहरीली देशी शराब पकड़ी गईं  पकड़े गए अभियुक्त देहली उजागर में जहान सिंह के घर सराब बनाई जा रही थी जहां मौके से पांच लोग पकड़े गए और एक व्यक्ति फरार हो गया बरामदगी में 23 ड्रम /40 लीटर केमिकल और लगभग 2000 पौआ देशी शराब का तैयार और भारी मात्रा में खाली शीशी ढक्कन ,बारकोड, रैपर,और बनाने की मसीन बरामद हुई अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पिछले 6महीने से ये कार्य कर रहे थे*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...