पुलिस की छापेमारी में पकड़ी गई कई पेटी एक्सपायरी बियर*         

*पुलिस की छापेमारी में पकड़ी गई कई पेटी एक्सपायरी बियर*
       
*कानपुर: 25 फरवरी 2020 थाना* *पनकी के क्षेत्र रतनपुर में बेची जा रही थी एक्सपायरी डेट की बियर पता जब चला जब एक व्यक्ति बीयर लेने पहुंचा तब उसने बियर* *की डेट देखी तो उस व्यक्ति ने *पुलिस को सूचना दी*


*चंद पैसों के लालच में  लाखों* *लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर* *रहे शराब माफिया पनकी रतनपुर के बियर शॉप मालिक बेच रहे थे एक्सपायरी डेट बियर। एक व्यक्ति के द्वारा  दी गई एक्सपायरी डेट बियर बिकने की सूचना पर पनकी पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें मौके पर बियर शॉप से एक्सपायरी डेट बियर की 37 पेटियां बरामद की गई जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।*
 
*एक्सपायरी डेट बियर बिकने की सूचना पे पनकी पुलिस ने छापा मारा जिसमे करीब 37 पेटी एक्सपायरी डेट बियर बरामद की गई। जानकारी के अनुसार बियर शॉप का मालिक बंटी जैस्वाल बताया जा रहा है जिसमे सेल्समैन ज्ञानू बैठता है*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...