कानपुर में व्यापारियों ने पकड़े 2 चोर, रात भर खंभे से बांधकर पीटा, पुलिस को भी नहीं बताया

कानपुर में व्यापारियों ने पकड़े 2 चोर, रात भर खंभे से बांधकर पीटा, पुलिस को भी नहीं बताया*


कानपुर. चोरी करना अपराध जरूर है मगर अपराधियों को सजा देना पुलिस का काम है. मगर अब हर कोई कानून अपने हाथ मे लेने लगा है. इसकी आए दिन तस्वीरें सामने आती है. ऐसी एक तस्वीर कानपुर (Kanpur) के नौबस्ता के गल्ला मंडी मे देखने को मिली 2 चोर को रंगे हाथ व्यापारियों ने पकड़ लिया. उसके बाद रात भर उन्हें जानवरों की तरीके खंभे से बांध दिया. व्यापारी ने इतनी जहमत भी नहीं उठाई कि पुलिस को सूचना दे दे.     



व्यापारी अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि उनके गोदाम से आए दिन चोरी होती है. कल देर रात उनको सूचना मिली कि उनके यहां चोर घुसे हुए हैं. उसके बाद वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घेराबंदी करके चोरों को पकड़ लिया इसलिए उन्होंने उसको बांध लिया और सजा दी.



दरअसल पूरा मामला कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी की चौकी नवीन गल्ला मंडी का है. जहां मंडी के अंदर 2 चोर चोरी करते हुए पकड़े गए. उनके पास से 50 किलो तिल्ली भी बरामद हो गई. पता चला कि इससे पहले भी कई बार वह वहां पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे. ये अशोक कुमार गुप्ता के गोदाम से चोरी कर रहे थे. उन्होंने रात में इन्हें पकड़ लिया लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी. इसके बाद रात भर चोरों की पिटाई की और उन्हें खंभे से बांध दिया. इस दौरान मौके पर जो भी व्यापारी आता चोरों की पिटाई करता. इस दौरान एक चोर की पैंट उतरवा ली गई.*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...