थाना बादशाही नाका को मिली बड़ी सफलता पकड़े तीन शातिर चोर*

थाना बादशाही नाका को मिली बड़ी सफलता पकड़े तीन शातिर चोर*
_________________________




*अपराध और अपराधियों की धरपकड़ और क्षेत्र में हों रही चोरियों का खुलासा करते हुऐ थाना बादशाही नाका टीम को मिली बड़ी सफलता रात्रि गश्त के दौरान बादशाही नाका टीम ने तीन वांछित अभियुक्तों को धर* *दबोचा जिनके पास से मोबाइल डी.एस.एल.आर कैमरे .सोने चांदी  के विभिन्न आभूषणों सहित 12000नकद की धनराशि बरामद हुई है।पकड़े गये चोरों ने *कई चोरियों कबूली थाना बादशाही नाका  पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ कई चोरियों के मुकदमे दर्ज थे आज वरिष्ठ पुलिस *अधीक्षक कानपुर नगर.पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कलक्टर के नेत्रत्व में थाना बादशाही नाका टीम को यह सफलता मिली पकड़े गये *अभियुक्तों के नाम:-1मो.रेहान पुत्र अहमद निवासी कुली बजार उम्र 16वर्ष*
*2-नूर आलम पुत्र जान मोहम्मद *निवासी कुली बजार उम्र 15वर्ष*
*3-मो करीम उर्फ बिल्लू पुत्र मो.गफ्फार मूल निवासी प्रतापगढ़ उम्र 35वर्ष है पकड़े गये तीन* *अभियुक्तों में दो नाबालिग है।*


*पकड़ने वाली टीम में*
       *हरीश यादव। (उप.नि.)*
_________________________
*राजन कुमार रावत (एसएचओ )*
*हेमेंद्र कुमार (उप.नि.)*
*हरीश यादव। (उप.नि.)*


*जोनी कुमार.पवन कुमार.हरवीर सिंह (चालक )कांस्टेबल अमन कुमार थे। पकड़े गये तीनों आरोपियों पर मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।*


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...