4 महीने से वेतन ना मिलने पर मजदूरों ने किया जमकर प्रदर्शन

*कानपुर ब्रेकिंग*
<___________________>
*1*   *प्र0नि0 श्री  दघीबल तिवारी थाना रेल बाजार, कानपुर नगर*
________________________
*आशू यादव की कलम।*



देश में तमाम कई बड़ी छोटी कंपनियों में देखने को मिला है कि काम कर रहे मजदूरों का शोषण किया जाता है चाहे उनसे ज्यादा समय काम करवा कर, या भत्ता पूरा ना देकर, यह भत्ता दिया ही नहीं जाता है।



जिसके बाद परेशान मजदूर इधर उधर गिड़गिड़ा के रह जाते हैं परंतु कुछ लोग इसका विरोध कर अपने हक की लड़ाई लड़ते हैं ऐसे ही कुछ मजदूरों को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पाया गया जिनसे कंपनी ने काम करवा कर 4 महीने से वेतन नहीं दिया है।


*कैन्ट कंटोनमेंट मै सफाई कर्मचारियों ने 4 महीने की वेतन ना  मिलने से मरी कंपनी कंटोनमेंट ऑफिस का घेराव किया और धरना देकर बैठ गए कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए मरी कंपनी पुल को जाम कर दिया मौके पर रेल बाजार*<___________________>
*1*   *प्र0नि0 श्री  दघीबल तिवारी थाना रेल बाजार, कानपुर नगर* *इंस्पेक्टर ने कर्मचारियों से बात की और कंटोनमेंट के अधिकारियों से बात करने के बाद कर्मचारियों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...