ईयरफोन बनी मौत का कारण

*आशू यादव की कलम कानपुर से। खास रिपोर्ट।*
   <___________________>
        *ईयरफोन बनी मौत का कारण, ट्रेन की चपेट में आने से इस प्रकार हुआ था हादसा*



*कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामा मेडिकल कॉलेज के पास ट्रेन की चपेट में आए एक युवक की मौके पर मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।*
     *मृतक युवक लखन दीक्षित*
*जानकारी के मुताबिक शिवराजपुर के संभलपुर गांव निवासी लखन दीक्षित रामा मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता था। वही शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे वह रामा मेडिकल कॉलेज के निकट बनी रेलवे क्रॉसिंग के पास कान में ईयरफोन लगाए हुए बात कर रहा था। तभी लखन मौके से गुजरी ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आते ही उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची जीआरपी और बिठूर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...