महिला मंडल ने खेली पुष्पों की होली


*महिला मंडल ने खेली पुष्पों की होली एवं फाग गीत व फिल्मी धुनों पर जमकर थिरकी महिलाएं*


   *कानपुर आशू यादव की खास रिपोर्ट ब्यूरो चीफ कानपुर।। ओम जन सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज चन्द्र नगर, लाल बंगला कानपुर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने पहले फूलों की होली खेली, उसके बाद महिलाओं ने फिल्मी धुनों पर जमकर थिरकते नजर आ रही थी।*
*महिलाओं ने फाग गीत भी प्रस्तुत किया।*



*इस बाबत ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है, हमें एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए भाई चारे से रहना चाहिए।*
*महिलाओं ने एक दूसरे के अबीर व गुलाल लगाकर होली पर्व की एक दूसरे को बधाई दिया।*



*इस होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन प्रीति सिंह ने किया। जिसमें प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) , ममता मिश्रा, नीलम मिश्रा, गीता शर्मा, नीतू सिंह , पूनम राजपूत, रेनू शुक्ला, संगीता शर्मा, डॉ शांति,आदि महिलाओं ने शिरकत किया।*



Featured Post

क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात

सांसद प्रतापगढ़ी को दिया तेलंगाना अध्यक्ष अज़हर ने प्रचार का न्योता नई दिल्ली  तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिक...