गर्लफ्रेंड को बंधक बनाकर दो वर्ष तक कराया देह व्यापार

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्ट।*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*गर्लफ्रेंड को बंधक बनाकर दो वर्ष तक कराया देह व्यापार, पैसों के लिए दोस्तों ने किया ऐसा…*



     *बिलासपुर। नाबालिग लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाने के बाद युवक ने नौकरी *दिलाने का झांसा देकर 2 साल तक युवती से देह व्यापार का गंदा काम करता रहा। इतना ही नहीं अपने साथियों के साथ मिलकर *पीड़िता का शोषण किया। आरोपी के चंगुल से छूटकर परिजनों के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई तक *नही की। पीड़िता ने आईजी प्रदीप गुप्ता से शिकायत कर कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। आईजी के आदेश पर पुलिस ने 10 *आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। मुंगेली कोतवाली पुलिस के अनुसार बिलासपुर में रहने वाली एक *नाबालिग लड़की को एक युवक ने पहले प्यार के जाल में फंसाया और नौकरी लगाने के नाम पर बिलासपुर से मुंगेली लाकर बंधक बना लिया। युवक ने पीड़िता को *एक मकान में बंधक बनाए रखा और देह व्यापार में धकेल दिया। विरोध करने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को धमकाते हुए उसका शोषण *किया और देह व्यापार कराता रहा।*
 *आईजी ने थानेदार को फटकार लगाते हुए मामले में अपराध दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ धारा 373, 376, 34, 506, पोस्को एक्ट की धारा 4, 66 व एसटीएससी एक्ट की धारा 3, 2 के तहत अपराध दर्ज किया।*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...