लॉक डाउन का व्यापक असर, पहचान पत्र दिखाने पर ही मिल रही दिल्ली में एंट्री

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्ट।*
👁️‍🗨️➖➖➖➖➖➖👁️‍🗨️



*नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Coronavirus : देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के पहले ही दिन इसका व्यापक असर दिखाई दे रहा है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद (हरियाणा) के साथ नोएडा और गाजियाबाद (यूपी) के बॉर्डर सील होने के चलते लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानी आ रही है।*


*पहचान पत्र देखकर दिया जा रहा है आने*


*दिल्ली से आना हो या फिर जाना, दोनों ही स्थितियों में खासकर यात्रियों को भारी परेशानी पेश आ रही है। बाइक सवार हो या फिर चार पहिया वाहन, पुलिस पहले लोगों का पहचान पत्र देखने के बाद ही उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने दे रही है।*


*दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे वाहन चालकों को आना-जाना काफी कठिन हो गया है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग तो की गई है, लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं है। ऐसे में लोगों को कई किलोमीटर घूमकर अन्य रास्तों का चयन करना पड़ रहा है।*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...