कोरोना से बचाव के लिए सैनेटाइजर नहीं सिर्फ साबुन से हाथ धोना ही काफी

*आशू यादव की खास रिपोर्ट कानपुर से ब्यूरो चीफ।*
<_________________>


*कोरोना से बचाव के लिए सैनेटाइजर नहीं सिर्फ साबुन से हाथ धोना ही काफी*



  *नई दिल्ली |  कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम में साफ हाथ *काफी मददगार साबित हो सकते हैं। यही कारण है कि अब देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के निदेशक ने कोरोनावायरस से *बचने के लिए आम लोगों को हाथ धोने का पूरा तरीका बताया है।*
*एम्स (दिल्ली) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक,* *सही तरीके से हाथ धोने पर कोरोनावायरस से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाहर से आते ही हाथ अच्छी तरह साबुन से *साफ किए जाने चाहिए। हाथ धोने का जो सही तरीका है उसका अनुसरण करें। अपनी हथेलियों को सही तरीके से साबुन *लगाकर मलें, इसके बाद हथेली के पिछले हिस्से को सही तरीके से साबुन से साफ करें, अंगुलियों *के बीच का जो हिस्सा है, उस पर भी अच्छी तरह से साबुन लगाकर उसे साफ करें।*
   


*नाखूनों को साफ रखना भी जरूरी*


*डॉ. गुलेरिया ने आगे कहा कि उंगलियों के बाद दोनों हाथों के नाखूनों को भी खूब अच्छी तरह से साबुन से साफ करना चाहिए। नाखूनों, अंगूठे और कलाई तक दोनों हाथों को अच्छी तरह से साबुन लगाकर पानी से धोएं।*


*डॉक्टर गुलेरिया के मुताबिक, इस तरह हाथ धोने और स्वच्छ रहने पर कोरोनावायरस के खतरे को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जबकि आपके पास साबुन उपलब्ध नहीं है अथवा आप यात्रा कर रहे हैं तब सैनेटाइजर का इस्तेमाल हाथ साफ रखने के लिए कर सकते हैं।*


*सतर्कता से 100 फीसदी टाला जा सकता है खतरा* 


*वहीं, कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने आम नागरिकों को कुछ दिन भीड़ से बचने की सलाह दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सतर्कता बरतने से कोरोनावायरस का खतरा 100 फीसदी टाला जा सकता है।* 


*सैनेटाइजर और मास्क को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एम्स एवं अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों की राय से सहमति जताई है। उन्होंने मास्क और हैंड सैनेटाइजर को आम लोगों के लिए गैरजरूरी बताया है। जैन ने कहा कि मास्क केवल डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए आवश्यक है। डॉक्टरों के अलावा जो व्यक्ति* *सर्दी-खांसी,जुकाम-बुखार जैसी तकलीफों से जूझ रहे हैं, वे भी मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।*


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...