*पत्रकार नहीं है सुरक्षित। योगी सरकार की राज्य में


*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्ट।*
➖➖➖➖➖➖➖➖




*पत्रकार नहीं है सुरक्षित। योगी सरकार की राज्य में।*


*सावधान ! पुलिस लॉक डाउन के नाम पर पत्रकारों से ले रही बदला*


*एसएसपी के आदेश की हनुमान फाटक चौकी प्रभारी ने उड़ाई खुलेआम धज्जियां*


*चौकी प्रभारी ने पत्रकार की बाइक में भोंका सूजा, मारने के लिए तानी लाठी*


*वाराणसी। कोरोना जैसी महामारी बीमारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वाराणसी को जहां एक तरफ लॉक डाउन करके महामारी बीमारी से बचाने का प्रयास किया जा रहा है,वहीं वाराणसी जिले के आदमपुर में लॉक डाउन का कोई असर न के बराबर दिखने पर कई दुकानों के खुलने के साथ भीड़-भाड़ भी सड़क से गुजरती हुई जा रही थी। सूचना मिलते ही पत्रकारों ने मौके पर पहुंचकर जब वीडियो और* *फोटो बनाना शुरू किया तो आदमपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले  हनुमान फाटक के चौकी प्रभारी सदानंद राय आग बबूला हो गए।चौकी प्रभारी ने पहले पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया।उसके बाद उनकी बाइक में सूजा भोंक कर हवा निकाली फिर उनकी मोबाइल छीन कर वीडियो और फोटो डिलीट भी कर दिया। विरोध करने पर चौकी प्रभारी पत्रकारों पर लाठी भी तान दी।बता दें कि बदमिजाजी चौकी प्रभारी पहले से ही बदमिजाजी में काफी मशहूर है। कई पत्रकारों ने इनके भ्रष्ट करत*


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...