थाना बजरिया को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब गिरफ्त में

*ब्रेकिंग कानपुर नगर*
<__________________>
   *आशू सिंह। यादव की कलम।*


*थाना बजरिया को मिली बड़ी सफलता*



*कानपुर नगर।* *आज दिनांक *01/03/20 को थाना बजरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ब्रह्मनगर चौराहे से दो व्यक्तियों को 4:15 बजे 132* *बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना बजरिया पर मु०अ०स० 19/2020 धारा 60/63* *आबकारी अधिनियम दर्ज कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।*


*गिरफ्तार अभियुक्त*
*1. रोहित पुत्र रामबाबू सोनकर *नि० ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर *जनपद कानपुर नगर।*
*2.अंकित पुत्र श्रीपाल सोनकर नि० डींग थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...