गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने गंगा की देखी हकीकत शासन को भेजी रिपोर्ट

*गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने गंगा की देखी हकीकत शासन को भेजी रिपोर्ट*



*कानपुर 2 मार्च मां गंगा की स्वच्छता को लेकर गंगा टाक्स फोर्स सेना के जवानों ने किया पैदल गस्त रानी घाट भैरव घाट मैगजीन घाट तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए जवानों ने गांव गांव में मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने मे सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गंगा मां है मां को कष्ट ना दें गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करें ना ही करने दे वही कुछ लोग कूड़ा फेंकते हुए पकड़े गए जिन्हें दोबारा गलती ना करने  की हिदायत देकर छोड़ा गया  वही गंगा बैराज पर खुलेआम पुलिस की मौजूदगी में मछुआरों को मछली मारते हुए देखा बुलाने पर वह सभी मछुआरे भाग निकले ट्रीटमेंट प्लांट के* *कर्मचारियों की लापरवाही से मियां नाला का गंदा पानी सीधे गंगा में गिरता पाया है एक टीचर को कचरा फेंकते हुए पकड़े एक स्टूडेंट को कचरा फेंकते हुए पकड़ा और   गंगा  स्वच्छता अभियान करते हुए  परमिया नाला का गंदा पानी गंगा में गिरता* *मिला टीम का नेतृत्व कर रहे नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद ने* *बताया कि हम लोग गश्त के दौरान मां गंगा की दुर्दशा देखकर दंग रह गया जगह-जगह गंदगी और गिरते नाले पाए जा रहे हैं जिसकी रिपोर्ट मै शासन को भेजता हूं लेकिन इस पर कोई सख्त व ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके कारण गंगा में जलीय जीवो का हो रहा अवैध शिकार जगह-जगह गंदगी व गंगा में गिरते नाले पाए गए नमामि गंगे द्वारा लगाए गए गंगा घाटों पर सफाई कर्मचारियो की घोर लापरवाही पाया इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए व् सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए तभी अविरल व निर्मल होंगी मां गंगा*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...