उत्तर प्रदेश में गुटखा और पान-मसाले पर प्रतिबंध

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
➖➖➖➖➖➖➖
  *आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB कानपुर ब्यूरो चीफ कानपुर*
        
       *ब्रेकिंग : यूपी में गुटखा और पान-मसाला पर प्रतिबंध*



  
*लखनऊ। कोरोना के बढ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर योगी सरकार प्रदेश में पान-मसाला और गुटखा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। 


इतना ही नहीं प्रदेश में गुटखा बनाना और उसको रखना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। नया लुक ने मंगलवार की रात को ही बता दिया था कि सरकार इस पर प्रतिबंध लगाने जा रही है।


सरकार का मानना है कि लोग पान मसाला और गुटखा खाकर सड़कों पर गंदगी करते हैं। कोराना का संक्रमण थूक और लार से भी होता है ऐसे में सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 30/2 के तहत इसे प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...