उत्तर प्रदेश में गुटखा और पान-मसाले पर प्रतिबंध

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
➖➖➖➖➖➖➖
  *आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB कानपुर ब्यूरो चीफ कानपुर*
        
       *ब्रेकिंग : यूपी में गुटखा और पान-मसाला पर प्रतिबंध*



  
*लखनऊ। कोरोना के बढ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर योगी सरकार प्रदेश में पान-मसाला और गुटखा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। 


इतना ही नहीं प्रदेश में गुटखा बनाना और उसको रखना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। नया लुक ने मंगलवार की रात को ही बता दिया था कि सरकार इस पर प्रतिबंध लगाने जा रही है।


सरकार का मानना है कि लोग पान मसाला और गुटखा खाकर सड़कों पर गंदगी करते हैं। कोराना का संक्रमण थूक और लार से भी होता है ऐसे में सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 30/2 के तहत इसे प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...