अटल घाट पर प्रधानमंत्री के भ्रमण के बाद, अब क्या है स्थिति

उत्तर प्रदेश कानपुर


उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में स्थित अटल घाट का नजारा, जहां पर हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आए थे। और घाट पर सीढ़ियों से चढ़ते समय उनका पैर फैसला था और वह गिर गए थे जिसके तुरंत बाद वह खड़े हुए और आगे बड़े। परंतु यह घटना घटित होने के बाद शासन प्रशासन ने अटल घाट को बनाने का कार्य शुरू किया।



अटल घाट की मरम्मत शुरू की गई और इस समय अटल खाट का क्या है नजारा वह हम आपको दिखाएंगे। देशभर में लोग डॉन के चलते हैं उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में भी लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। अटल घाट वह काट है जिस पर सैकड़ों की तादाद में लोग आते हैं पर्यटक आते हैं। परंतु लॉक डाउन के चलते अटल घाट एकदम शांत दिखाई दिया।



कानपुर नगर के अंदर बह रही गंगा नदी का पानी हमने देखा कि वह काफी साफ है। जिसके चलते अटल घाट पर भी पानी काफी साफ नजर आया। एंटी करप्शन इंडिया के ब्यूरो चीफ आशू यादव ने पानी को हाथ में लेकर भी देखा जिसके बाद यह पुष्टि की, कि पानी काफी साफ हो चुका है। इसका सबसे बड़ा कारण लॉक डाउन है। क्योंकि लॉक डाउन के चलते नदी में गिरने वाला कूड़ा करकट अभी बंद है।


वही अटल घाट पर भी काफी साफ-सफाई देखने को मिली। अटल घाट पर काम कर रहे लोगों से बातचीत कर लोगों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री का स्वच्छ अभियान के तहत अटल घाट की साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है। और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्थान के बाद यह अटल घाट पर्यटक स्थल के रूप में उभरा है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...