औरैया मे मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*
➖➖➖➖➖➖➖


*औरैया मे मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज*



      *औरैया । जनपद के खानपुर* *गांव में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन सहित जनपद वासियों में हड़कंप मच गया यह दोनों पिछले दिनों कस्बा खानपुर में ठहरे तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में रहे थे । गुरुवार की देर रात जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीडा ने जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव* *आने की पुष्टि की ।
      
*जानकारी के अनुसार जनपद के गांव खानपुर के एक मदरसे में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुये तबलीगी जमात के 13 लोग ठहरे हुए थे इनमें से 11 लोग शामली व 2 लोग तेलंगाना के थे जिनकी कोरोना जांच जिला प्रशासन ने कराई थी जिसमें से चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिन्हें जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में बने आइसोलेशन* *हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था इसके बाद जिला प्रशासन ने खानपुर कस्बे को अति संवेदनशील घोषित करते हुए गांव में आने-जाने पर पाबंदी लगा दी थी व इन जमातियों के संपर्क में आने वाले 11 लोगों को चिन्हित करते हुए चिचौली के जिला अस्पताल में कवरन्टीन किया गया था तथा सभी के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे थे गुरुवार की देर रात दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन सहित पूरे जनपद में हड़कंप मच गया



*जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि खानपुर निवासी दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं पूर्व में पॉजिटिव मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन शामली जिले के थे जबकि एक तेलंगाना का निवासी था ।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...