दीपों की रोशनी में रोशन हुआ मुकेश अंबानी का घर अंटिलिया

*कोरोना के खिलाफ जंग में *मुकेश अंबानी ने भी जलाए* *दीये, दीपों की रोशनी में रोशन हुआ Antilia*



*रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ रविवार को दीये जलाये. पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में देश की एकजुटता दर्शाने को लेकर लोगों से रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील की थी.*


    *मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पूरे देश ने समर्थन किया. देश के कोने-कोने में, आम हो या खास, सभी ने रात 9 बजे 9 मिनट मुहिम के लिए घरों की लाइटें बंद की और दीया, मोमबत्‍ती जलाए. पूरे देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश दिया. रविवार रात 9 बजे खुद प्रधानमंत्री ने अपने आवास की लाइट बुझाकर दीप प्रज्जवलित किया. इसी क्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध ​निदेशक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी मुंबई स्थित अपने आवास पर दीया जलाकर एकजुटता का संदेश दिया.*
*मुकेश अंबानी (Mukesh Amabai) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने अपने आवास '​Antilia' में रविवार रात 9 बजे मोमबत्ती और मिट्टी का दीप जलाया. इस दौरान Antilia की सभी लाइट्स को 9 मिनट के लिए बंद कर दिया गया*



*50 लाख लोगों को 10 दिन तक* *खाना खिलाने का संकल्प*
*इसके अलावा 50 लाख लोगों को* *10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले* *ही रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) ने 100 बिस्तरों का पहला* *COVID-19 अस्पताल मात्र 2 *हफ्तों में तैयार किया था.*
*रिलायंस 1 लाख मास्क और हजारों की संख्या में पर्सनल*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...