*कानपुर-DIG पीएसी बने जरुरतमन्दों के मददगार।

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



*कानपुर-DIG पीएसी बने जरुरतमन्दों के मददगार।*


    *कानपुर- कोरोना वायरस महामारी की चैन तोड़ने के लिए जारी लॉक डाउन के बाद जहां एक ओर सरकार और सामाजिक संगठन हर जरूरत मंद को खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं तो वही पुलिस भी इस सामाजिक कार्य में पीछे नहीं है।*


     *कानपुर के पीएसी के डीआईजी रामलाल वर्मा द्वारा लॉक डाउन की शुरुआत के बाद से ही लगातार जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है सुबह के नाश्ता और दिन का खाना उन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है इस सामाजिक कार्य में डीआईजी इसे अपना धर्म मानते हुए जरूरतमंदों में मासूम बच्चों तक  सुबह की बिस्कुट और दूध और दिन में खाना पहुंचाते हैं डीआईजी ने बताया कि और लगभग रोज डेढ़ सौ से दो सौ जरूरतमंदों तक यह भोजन पहुंचाते हैं इस काम को अपनी ड्यूटी का हिस्सा मानते हैं।*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...