कानपुर: रेल बाजार को लेकर उड़ी अफवाह, नहीं हो रहा लॉक डाउन का पालन! क्या है सच्चाई?


देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते हर राज्य में रेड अलर्ट जारी है। सरकार जनता को आग्रह और हिदायत दे रही है कि वह अपने अपने घरों में रहे और कानून का उल्लंघन ना करें वह प्रशासन का सहयोग करें।



इस सबके चलते हैं कई जगहों पर यह देखा गया है कि लोग अफवाह उड़ा देते हैं। और वह अफवाह वाले गलत संदेश सैकड़ों लाखों-करोड़ों लोगों के पास पहुंच जाते हैं। और वह सच्चाई से अछूते रह जाते हैं और अफवाह को ही सच्चाई मान लेते हैं।


ऐसी ही एक अफवाह उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के रेल बाजार के अंतर्गत क्षेत्र में उड़ी। जिसमें लोगों का यह कहना था कि रेल बाजार के अंतर्गत कई जगहों पर जनता कानून की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। और शासन प्रशासन पुलिस जनता को काबू करने में असमर्थ दिखाई दे रही है। जनता में यह अफवाह भी उड़ी की रेल बाजार के अंतर्गत जो क्षेत्र है उसमें खुलेआम बिना किसी पाबंदी के लोग आवाजाही कर रहे हैं अपनी गाड़ियों से और किसी तरह की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा वहां नहीं है।


इस अफवाह के बाद एंटी करप्शन इंडिया द्वारा रेल बाजार क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत को देखा गया वहां मौजूदा पुलिसकर्मियों से बात की गई। और यह पाया गया कि यह अफवाह गलत उड़ाई गई थी की रेल बाजार के अंतर्गत क्षेत्र में किसी तरह का कोई योगदान का पालन नहीं किया जा रहा। जब एंटी करप्शन इंडिया ने ग्राउंड पर जाकर रिपोर्टिंग की तो यह पाया कि शासन प्रशासन पूरी तरह बड़ी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहा है। 


मौजूदा पुलिसकर्मियों से भी बातचीत कर जानकारी ली गई जिसमें पुलिसकर्मियों ने साफ तौर पर बताया कि रेल बाजार के अंतर्गत क्षेत्रों में किसी भी तरह का कोई कानूनी उल्लंघन नहीं हो रहा है और लोग डाउन का पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है हर गाड़ी की चेकिंग के बाद ही यहां से गाड़ियां निकल रही है। और उन्हीं लोगों का मूवमेंट हो रहा है जिनके पास पास या फिर इमरजेंसी सर्विस है।


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...