खुदकुशी कर रहे व्यक्ति की, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान


डाउन के बाद लोगों को अपने अपने घरों में रहना पड़ रहा है। जिसके चलते यह देखा गया है, कि लोग घर में लड़ाइयां वह विवाद बड़े हैं। परिवारों के अंदर अनबन भी कई जगहों पर देखने को मिल रही है। जिससे परेशान होकर ग्रह कलेश से तंग आकर एक युवक ने अपनी जान देने की कोशिश की।



राजधानी दिल्ली के अंदर एक शख्स ने पारिवारिक लड़ाई झगड़ों से तंग आकर अपनी जान देने की कोशिश की परंतु क्षेत्र मैं पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी ने जान दे रहे व्यक्ति की जान बचाई। पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल धीरज और जयप्रकाश जो मंगोलपुरी थाने के अंतर्गत तैनात हैं। पुलिसकर्मी ने फ्लावर से लटक रहे व्यक्ति को ऊपर खींच कर उसकी जान बचाई वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी ने एक ट्रक वहां पर खड़ा करवाया जहां यह व्यक्ति लटका हुआ था जिससे अगर इसके हाथ छूटते हैं तो नीचे गिर के इसकी मौत ना हो।


जान दे रहे व्यक्ति की पहचान हरजीत सिंह निवासी संत गढ़ तिलक नगर के रूप में हुई है। 
दिल्ली की आउटर रिंग रोड वेस्ट एनक्लेव के पास फ्लावर से कूद रहे व्यक्ति को पुलिस के बीच ऑफिसर ने बचाया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर जान दे रहे व्यक्ति ने बताया की घर में लड़ाई झगड़े से तंग आकर वह अपनी जान चाहता है। इस व्यक्ति का एक बेटा है और पत्नी सर्वेंट का काम करती।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...