लॉक डाउन के बाद भी में बिक रहा है पान मसाला

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
     



*लॉक डाउन के बाद भी में बिक रहा है पान मसाला*


*कानपुर थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र के अंतर्गत गलियों में जोरो से बिक रहा है प्रतिबंधित पान मसाला बीते कुछ दिनों पहले हरबंश मोहाल पुलिस ने चोरी, चुपके, पान मसाला सप्लाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके ऊपर उचित कार्रवाई भी की थी। थाना हरबंश मोहाल के क्षेत्र की गलियों में सुतर खाना कछियाना. हूलागंज. दानाखोरी. की गलियों में बिक रहा प्रतिबंधित पान मसाला सूत्रों की माने तो सूतर खाना में रहने वाले  दो व्यक्ति अपनी स्कूटी से पुलिस से छुपते छुपाते गलियों में पान मसाला की सप्लाई कर रहे हैं!*



*अब देखना यह है कि हरबंश मोहाल पुलिस इन दो व्यक्तियों को कब गिरफ्तार करती है!*


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...