लॉक डाउन के बाद भी में बिक रहा है पान मसाला

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
     



*लॉक डाउन के बाद भी में बिक रहा है पान मसाला*


*कानपुर थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र के अंतर्गत गलियों में जोरो से बिक रहा है प्रतिबंधित पान मसाला बीते कुछ दिनों पहले हरबंश मोहाल पुलिस ने चोरी, चुपके, पान मसाला सप्लाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके ऊपर उचित कार्रवाई भी की थी। थाना हरबंश मोहाल के क्षेत्र की गलियों में सुतर खाना कछियाना. हूलागंज. दानाखोरी. की गलियों में बिक रहा प्रतिबंधित पान मसाला सूत्रों की माने तो सूतर खाना में रहने वाले  दो व्यक्ति अपनी स्कूटी से पुलिस से छुपते छुपाते गलियों में पान मसाला की सप्लाई कर रहे हैं!*



*अब देखना यह है कि हरबंश मोहाल पुलिस इन दो व्यक्तियों को कब गिरफ्तार करती है!*


Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...