लॉक डाउन के बीच धड़ल्ले से गलियों में बिक रहा है प्रतिबंधित पान मसाला

*लॉक डाउन के बीच धड़ल्ले से गलियों में बिक रहा है प्रतिबंधित पान मसाला*



*मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पान मसाले को सिगरेट प्रतिबंधित किया है लेकिन कानपुर हरबंस माहौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ गलियों में पान मसाला धड़ल्ले से बेचा जा रहा*



*कानपुर बीते कुछ दिनों पहले हरबंश माहौल पुलिस ने कई पान मसाला बेचते वह बनाते हुए कई बड़े दुकानदारों को पकड़ा था। लेकिन हरबंश मोहाल कि कुछ गलियों में सरकार द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला, विमल, एस एन के रजनीगंधा सिग्नेचर वह कुछ कंपनियों के डुप्लीकेट पान मसाला गलियों में जोर शोर से बिक रहा है| और पुलिस को कानो कान खबर नहीं है। 


सूत्रों की मानें तो लॉक डाउन के समय में रेल बंद होने के बाद रेलवे का एक बड़ा ठेकेदार जोकि सुतरखाना का निवासी है वह अपने एक साथी के साथ गलियों में पान मसाले का जोर शोर से काम कर रहा है । यह दोनों लोग सुतरखाना गली से पान मसाले का व्यापार कर रहे हैं और अन्य गलियों में पान मसाले का व्यापार बढ़ा रहे हैं।*



*अगली खबर में इस रेलवे के ठेकेदार का नाम वह इसके साथी का नाम खोला जाएगा*!


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...