लॉक डाउन के दौरान क्या-क्या रहेगा खुला, जिला प्रशासन के क्या हैं आदेश!

*कानपुर, ख़बर आपके काम की ....*



*लॉक डाउन के दौरान क्या-क्या रहेगा खुला, जिला प्रशासन के क्या हैं आदेश जानें ........*


✒ *सर्वोत्तम तिवारी*
*(स्रोत: जिलाधिकारी कार्यालय, कानपुर)*


*कानपुर महानगर। 07 अप्रैल से *लागू होने वाले संपूर्ण लॉक *डाउन के समय क्या -क्या खुला *रहेगा?* 
*जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश।*
 *महत्त्वपूर्ण जानकारी देखें ....*
*लॉक डाउन के दायरे से बाहर आने वाले लोग ......*
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- 
*मीडिया*
*हॉकर/पत्र वितरक*
*दूध वाले, दूधिया, मिल्क *पार्लर
*सब्जी या फल के ठेले वाले होम डिलीवरी के माध्यम से*
*मेडिकल स्टोर*
*डॉक्टर्स क्लीनिक एवं नर्सिंग होम*
*प्रोविजन या जनरल स्टोर होम डिलेवरी के माध्यम से, काउन्टर बिक्री पर रोक*
*थोक राशन की दुकानें, थोक दवा की दुकानें, फुटकर दवा की दुकानें और ब्रेड वाले*
 *इलेक्ट्रिशियन व प्लंबर*
*सरकारी कर्मचारी व आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे कर्मी*
 *आवश्यक वस्तुओं के निर्माण की इकाइयाँ, गैस व पेट्रोल पम्प*
 *सभी कर्मचारी अपने परिचय पत्र या पास का प्रयोग कर सकेंगे, आपात स्थिति में अस्पताल व नर्सिंग होम जाने के लिए वाहन का प्रयोग व आवश्यक सामान के वाहन गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा सिर्फ उसमें सवारियां न बैठी हों, सख्त निर्देश हैं ऐसे वाहनों में सवारी न बैठायें*
 *स्वयं सेवी संस्थाओं  के द्वारा भोजन वितरण में केडीए व पुलिस के माध्यम से भोजन वितरण कराया जाएगा, पास जो पूर्वत जारी हैं वही मान्य होंगे*
 *माल वाहन समान की गाड़ियां, कृषि कार्य के सभी उपकरण, श्मशान घाट जाने हेतु सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा*
 *लॉक डाउन एरिया में सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जायेगी*
 *ऑफिस जाने हेतु वाहनों का प्रयोग व मीडिया पास का आदेश पूर्वत ही रहेंगे, आवश्यक सामान की गाड़ियों को नहीं रोके जाने का आदेश*
*- किन-किन लोगों को लाकडाउन में छूट नहीं मिलेगी!*
--  --  --  --  --  --  -- --
 *परचून की दुकानों से फुटकर बिक्री बिल्कुल नहीं होगी, सब्जी व फल मंडी से भी  फुटकर बिक्री किये जानें की रोक*
*- जिलाधिकारी की अपील ...*
--  --  --  --  --  -- --
 *लोग पैदल चलें, अगर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करेंगे तो आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लॉक डाउन में निरंतर ड्रोन कैमरे से निगरानी की रही है, अतः किसी भी हालत में कानून का उल्लंघन न करें।*
*घर में रहें ... सुरक्षित रहें ....*
*जिला प्रशासन आपकी हर संभव मदद के लिये सदैव तत्पर है।*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...