पिता 4 साल से अपनी सौतेली (नाबालिग) बेटी का कर रहा था बलात्कार।

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️


*ब्रेकिंग न्यूज़* 




   *शर्मनाक गंदी वीडियो दिखाकर 4 साल से लगातार अपनी ही सौतेली बेटी से बलात्कार कर रहा था यह हैवान बाप मुकदमा दर्ज अपराध*


नागपुर महाराष्ट्र के नागपुर में मानवीय रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैवान बाप अपनी सौतेली बेटी का पिछले 4 साल से रेप कर रहा था। 


पुलिस ने सोमवार को बताया कि नागपुर में जारी पटका इलाके में एक 53 वर्षीय व्यक्ति पर उसकी नाबालिग सौतेली बेटी के साथ पिछले 4 साल से बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। 


घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी अपनी सौतेली बेटी को वीडियो दिखाता था और घर के भीतर ही उसका रेप करता था। सौतेली बेटी 17 साल की है आरोपी बाप यह घिनौना काम पिछले चाल साल से कर रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां घटना के बारे में पता चलने पर दो बार घर को छोड़कर चली गई थी। 
मगर बाद में फिर आरोपी के पास लौट आई हालांकि जब 1 अप्रैल को आरोपी ने फिर उसकी बेटी का रेप किया तो मैं इस बार चुप नहीं बैठी और उसने इंसाफ के लिए पुलिस से संपर्क किया। और अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण पक्षों अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है*


*रिपोर्ट आशू यादव*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...