लॉकडाउन के नियमों को क्षेत्र में जा-जाकर समझा रहे पुलिसकर्मी

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️


➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
    


*लॉकडाउन के नियमों को क्षेत्र में जा-जाकर समझा रहे पुलिसकर्मी*




*कानपुर: दक्षिण के नौबस्ता थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी लॉक डाउन के नियमों को पालन करने की अपील कर रहे हैं। वहीं लोगों को नियमों के बारे बताकर जागरूक भी कर रहे हैं।* 


*गुरुवार शाम नौबस्ता थाना क्षेत्र की हनुमन्त विहार चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह सहित कांस्टेबल मोहित कुंडू, महेश कुमार S10 मोहित चौहान ने क्षेत्र के कई* *इलाकों में जाकर लाउड स्पीकर के माध्यम से लॉकडाउन के बारे में जनता को बताया। लॉक डाउन के दौरान जनता से घरों के अंदर रहने की अपील की एवं कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। 


चंद्रभान सिंह ने बताया कि सभी अपने घरों के अंदर रहे, मास्क लगाएं और कुछ कुछ देर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। बहुत ज्यादा आवश्यक कार्यों के लिए घरों से निकलते समय शरीर को कवर करके ही निकलें। इस दौरान पुलिसकर्मी चौकी क्षेत्र के पाल चौराहा, संजय गांधी नगर, नौबस्ता बंबा, बौद्ध नगर, हनुमंत विहार क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते दिखे।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...