*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*आईजी मोहित अग्रवाल की उपस्थिति*
*आप यहां है - होम » कानपुर » आईजी मोहित अग्रवाल की उपस्थिति में यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया*
*आईजी मोहित अग्रवाल की उपस्थिति में यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया*
*Û स्पेशल ट्रेन साबरमती द्वारा गुजरात से 1200 यात्री पहुंच कानपुर सेंट्रल यात्रियो को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए* *कानपुर प्रशासन द्वारा की गयी 40 बसों की व्यवस्था *आईजी की उपस्थिति में सभी यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिग के*
*कानपुर नगर, दूसरे राज्यो में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन संचालित की गयी है। रविवार को स्पेशल ट्रेन साबरमती द्वारा गुजरात से 1200 यात्रियों को लेकर कानपुर सेंट्रल पहुंची।* *यात्रियों को सेंट्रल पहुंचने*
*के साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी। नगर के आईजी मोहित अग्रवाल स्वयं उपस्थित* *होकर सारी व्यवस्थाओं का *निरंतर जायजा*
*लेते रहे और निरीक्षण करते रहे। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 40 बसों की व्यस्था की गयी। ग्रुप बनाकर* *यात्रियों को बसों में बिठाकर रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को पानी व खाने की व्यवस्था कराई गयी, आईजी तथा उपस्थित पुलिस अधिकारियों*
*ने ताली बजाकर बसों को रवाना किया।यात्रियों को नही हुई कोई* *परेशानी- कानपुर के आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान उत्तर* *प्रदेश के कामगार गुजरात में फंसे थे,उन्हे उनके घर तक *पहुंचाने*
*के लिए सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेन चलवाई गयी है, साबरमती से आज 1200 यात्री कानपुर सेंट्रल* *पहुंचे है। बताया कि 40 बसें लगाकर उन्हे प्रदेश के*
*विभन्न जनपरो में भेजा जा रहा है। यह लोग प्रदेश के लगभग 50 जनपदो के है। इनके ग्रुप बना* *करके पहले इनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गयी, फिर मेडिकल चेकअप हुआ, जो लोग स्वस्थ थे उनको अलग करते हुए, उन्हे जनपदवार बसों में बिठाया गया तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गयी।उन्होने बताया कि विभिन्न जनपदो के मजिस्ट्रेटों को भी जानकारी दे दी गयी है, कि वह भी वहां उनके रूकने तथा क्वारंटाइन की व्यवस्था करें।*
*एल एल आर अस्पताल में बैकलाॅग सैम्पल की शीघ्र कराई जाए जांच-प्रमुख सचिव*
*नोडल अधिकारी वा एडीजी जोन ने फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन* *सेंटर का किया निरीक्षण*
*रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट एवं पूजा मेडिकल स्टोर के द्वारा किए गए कार्यों की जिलाधिकारी वा पुलिस उपमहानिरीक्षक ने की सरा*
*विधायक सुरेंद्र मैथानी ने ट्रस्ट *के द्वारा संचालित रसोई में* *पहुंचकर भोजन कराया पैक*
*युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है* *वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव*