बांसगांव पुलिस को मिली सफलता रेप के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


        *गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़*


*बांसगांव पुलिस को मिली सफलता रेप के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार*



*आरोपियों के खिलाफ धारा 376 व पाक्सो ऐक्ट की धारा 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज*



*गोरखपुर हरनही|* *बांसगांव* *थाना क्षेत्र एक गांव की नाबालिग लड़की गाय चराने के लिए गांव के बाहर सिवान में गई थी| तभी उसी गांव के राजकुमार व अन्य 2 साथी मौका पाकर नाबालिक लड़की के साथ जबरिया रेप किया| तथा मौके से फरार हो गए| लड़की घर जाकर सूचना अपने माता पिता को दिया घर के लोग इसकी सूचना 112 और बांसगांव थाने में दी गई|तत्परता दिखाते हुए बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल ने तीन युवकों के खिलाफ* *बांसगांव थाने में धारा 376 D तथा पास्को एक्ट की धारा 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापा मारना शुरू कर दी |* 
*आज सुबह 6:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी गई राजकुमार पुत्र सुभाष कहीं भागने के फिराक में है तभी तत्परता दिखाते हुए कोतवाल बांसगांव सीपी जैसल एसआई आशीष पांडे हेड कांस्टेबल मनीष सिंह व अनिल सिंह मालनपार तिराहे पर घेराबंदी कर मुलजिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है|


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...