देश में कोरोना के कुल मामले 81 हजार के पार, 24 घंटों में 100 की मौत

*देश में कोरोना के कुल मामले 81 हजार के पार, 24 घंटों में 100 की मौत*


15/05/2020  M RIZWAN 


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 3,967 की बढ़त हुई और 100 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह बताया कि देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,970 हो गई है। इसमें 51,401 सक्रिय मामले, 27,920 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 2,649 मौतें शामिल हैं।



राजस्थान में 55 नए केस सामने आए हैं। अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,589 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,818 हो गई है और 125 सक्रिय मामले हैं। गुजरात सरकार ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 324 केस आने के बाद कुल मामले 9591 हो गए हैं जबकि 586 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 6910 केस अहमदाबाद, 983 सूरत, 605 वडोदरा में सामने आए हैं। राज्य में फिलहाल 2,42,866 लोग क्वारंटीन में हैं जिसमें सर्वाधिक भावनगर में हैं।


वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1602 नए केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या 27,524 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1019 हो गया है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 16,738 मामले मुंबई और 2977 पुणे महानगरपालिका में सामने आए हैं। राज्य में अब तक 6059 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में 46 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमण के मामले 999 हो गए हैं। नए मामलों में भोजपुर, भागलपुर, किशनगंज, नवादा में 1-1 जबकि रोहतास, वैशाली, सुपौल, शेखपुरा में 2-2 मामले सामने आए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर, बांका, नालंदा में 3-3, जहानाबाद में 5, लखीसराय व खगड़िया में 6-6 जबकि पुर्णिया में 8 केस आए हैं।


इसके अलावा गोवा में बीते एक महीने से अधिक समय के बाद कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। सीएम ने कहा, 'यह सभी संक्रमित दूसरे राज्यों से आए हैं, इनमें कोई भी मामला कम्युनिटी ट्रांसमिशन का नहीं है।' पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमित 87 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमण की संख्या 2,377 हो गई है। विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कारण अब तक 143 लोगों की मौत हुई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1394 है। वहीं बंगाल में अब तक 768 मरीज ठीक हुए हैं।


हरियाणा की बात करें तो यहां 25 नए केस (12-फरीदाबाद, 4-गुरुग्राम, 3-झज्जर) मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या 818 हो गई है। जबकि इससे मरने वालों की संख्या 11 पर स्थिर है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम 170, फरीदाबाद 131 और सोनीपत 120 हैं। राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 53.66% हो गई है। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 253 नए केस दर्ज होने के बाद इनकी संख्या 4426 हो गई है। एमपी में कोरोना के सर्वाधिक 2238 केस इंदौर, 900 भोपाल, 274 उज्जैन में हैं। एमपी में अबतक 2171 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि इसके कारण 237 लोगों की मौत हुई है।


उत्तराखंड में गुरूवार को कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 78 हो गई है। विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में सर्वाधिक 39 मामले देहरादून, 16 उधम सिंह नगर, 12 नैनीताल, 7 हरिद्वार, 2 अल्मोड़ा में मिले हैं, जबकि पौड़ी गढ़वाल-उत्तरकाशी में 1-1 मामला सामने आया है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...