गाजियाबाद एसएसपी की बड़ी कार्यवाही, अवैध पार्किंग वसूली-शराब बिकवाने के आरोप में दारोगा समेत 3 पुलिस वाले लाइन हाजिर*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


*गाजियाबाद एसएसपी की बड़ी कार्यवाही, अवैध पार्किंग वसूली-शराब बिकवाने के आरोप में दारोगा समेत 3 पुलिस वाले लाइन हाजिर*


*गाजियाबाद : यूपी के जनपद गाजियाबाद  में पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. जैसा कि आप जानते हैं कि पुलिस इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से तो जंग लड़ ही रही है, ऐसे में पुलिस अपने ही विभाग में 'ऑपरेशन क्लीन' भी चला रही है. गाजियाबाद एसएसपी ने ऑपरेशन क्लीन के तहत कर्तव्य में शिथिलता व लापरवाही तथा अवैध पार्किंग वसूली व शराब की अवैध बिक्री करवाने के आरोप में दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.*


*गाजियाबाद जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा पुलिसकर्मियों के क्रियाकलाप में पारदर्शिता लाने के क्रम में कर्तव्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले तथा चौकी क्षेत्र में अवैध पार्किंग में वसूली करवाने तथा अवैध शराब बिक्री करवाने के आरोप में लालबाग के चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार सहित तीन आरक्षियों राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, वरुण कुमार को गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर लाइन हाजिर किया गया है. उक्त सभी लोगों की विभागीय कार्यवाही/जांच पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा की जा रही है*


Featured Post

एचपीके मीडिया के सीईओ हंटर प्रिंस खालिद ने मानव कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक उपयोग की वकालत की

 एचपीके मीडिया के सीईओ और संस्थापक हंटर प्रिंस खालिद डिजिटल मार्केटिंग उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। क्षेत्र में अपने व्यापक ज्ञान और अन...