गरीब मजदूर थे इसलिए जान गंवा बैठे, बागी विधायक होते तो भाजपा के ‘चार्टर प्लेन’ में बैठे होते : कांग्रेस MLA

*गरीब मजदूर थे इसलिए जान गंवा बैठे, बागी विधायक होते तो भाजपा के ‘चार्टर प्लेन’ में बैठे होते : कांग्रेस MLA*



10/05/2020  M RIZWAN


बीते कल महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन की पटरी पर रौंदे जाने से 16 मजदूरों की जान चली गई. जिसके बाद सवाल किया जाने लगा कि आखिर ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार कौन है? लॉकडाउन के डेढ़ महीने बाद भी अगर मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए पैदल चलने को मजबूर है तो क्या इसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है ?


वहीं अब हादसे को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ट्वीट किया है, उन्होंने इस घटना को भागी विधायकों से जोड़ते हुए लिखा- ‘गरीब मजदूर थे साहब तो पटरी पर जान गंवा बैठे। बागी विधायक होते तो वापस आने को भाजपा चार्टर प्लेन भिजवा देती।।’


https://twitter.com/JVSinghINC/status/1258804324559253504?s=19



आपको बता दे कि औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आकर 16 मजदूरों की मौत हो गई थी । मजदूर रेलवे ट्रैक के रास्ते जा रहे थे तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गए। ये दर्दनाक हादसा सुबह 4 बजे हुआ है।


खबरों के मुताबिक, जालना की एक फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर जालना से भुसावल जा रहे थे। उनको छत्तीसगढ़ जाना था। लेकिन अपने घर और अपनों के पास पहुंचने से पहले मजदूर काल के गाल में समा गए।


Featured Post

दिल्ली पुलिस का दिल क्यों सुकड़ गया?

दिल्ली (मोंटू राजा) पीड़ित से रंगदार द्वारा 25000 रंगदारी की मांग, न देने पर जान से मारने की धमकी! अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं।  य...