जिलाधिकारी अपडेट 24 मई 2020 कानपुर नगर

जिलाधिकारी अपडेट 24 मई 2020 कानपुर नगर।


Izzatghar - Dr Brahm Dev Ram Tiwari, MD UP is regularly... | Facebook


जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने  आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने के बारे में यह स्पष्ट करते हुए बताया कि  साप्ताहिक बंदी का कांसेप्ट केवल तीन -तीन  दिन खुलने वाली दुकानों की श्रेणी में मुख्यता  लागू है। और जो आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की दुकानें  है,  जैसे फल, दूध,  सब्जी, किराना, मीट, मछली इत्यादि इनके लिए यह सप्ताहिक बंदी लागू नहीं है और इस श्रेणी  की दुकाने जैसा कि  आदेश में यह लिखा गया है की यह दुकानें प्रतिदिन खुलती रहेंगी किंतु शाम को 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक इनकी भी बंदी रहेगी ,इस दौरान केवल नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर की दुकान खुलेंगी।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...