कानपुर :-दरोगा ने सरेराह महिलाओं को डंडे से पीटा

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


*Kanpur :-दरोगा ने सरेराह महिलाओं को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल*



      *कानपुर-यूपी पुलिस के दरोगा की गुण्डई, दो महिलाओं में वाटर कूलर से ठंडा पानी पहले लेने के मामूली विवाद की सूचना पर फ़ोर्स के साथ पहुँचे दरोगा ने, महिलाओं को समझाने की जगह, महिलाओं को बीच सड़क डंडे से पीटा, दरोगा शैलेन्द्र यादव ने महिलाओं की जमकर पिटाई, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, गोविन्द नगर थाना क्षेत्र की घटना*


*वही मामले में सीओ गोविंदनगर मनोज गुप्ता ने बताया कि गुरुवार दोपहर दो मूर्तिकार परिवारों में विवाद की सूचना पर पुलिस पहुँची थी, वहाँ से दो लोगो को हिरासत में लेकर थाने लाया जा रहा था तभी महिलाएं पुलिस पर झपट पड़ी, मामले कि जाँच की जा रही है।*


Featured Post

क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात

सांसद प्रतापगढ़ी को दिया तेलंगाना अध्यक्ष अज़हर ने प्रचार का न्योता नई दिल्ली  तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिक...