कानपुर :-दरोगा ने सरेराह महिलाओं को डंडे से पीटा

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


*Kanpur :-दरोगा ने सरेराह महिलाओं को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल*



      *कानपुर-यूपी पुलिस के दरोगा की गुण्डई, दो महिलाओं में वाटर कूलर से ठंडा पानी पहले लेने के मामूली विवाद की सूचना पर फ़ोर्स के साथ पहुँचे दरोगा ने, महिलाओं को समझाने की जगह, महिलाओं को बीच सड़क डंडे से पीटा, दरोगा शैलेन्द्र यादव ने महिलाओं की जमकर पिटाई, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, गोविन्द नगर थाना क्षेत्र की घटना*


*वही मामले में सीओ गोविंदनगर मनोज गुप्ता ने बताया कि गुरुवार दोपहर दो मूर्तिकार परिवारों में विवाद की सूचना पर पुलिस पहुँची थी, वहाँ से दो लोगो को हिरासत में लेकर थाने लाया जा रहा था तभी महिलाएं पुलिस पर झपट पड़ी, मामले कि जाँच की जा रही है।*


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...